January 29, 2026

आखिर भाजपा को याद आ ही गए अपने पूर्व विधायक,रामजन्म शर्मा बने राष्ट्रीय परिषद के सदस्य,बधाई देने वालो का लगा तांता

पटना।बिहार भाजपा के पटना जिला में ग्रामीण इलाके में अपनी मजबूत साख और लोगो में चर्चित ,पार्टी कार्यकर्ताओं में अपनी मजबूत पकड बनाए रखने वाले दिग्गज भाजपाई और बिक्रम के पूर्व विधायक सह पालीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामजन्म शर्मा की आखिरकार याद भाजपा नेत्रित्व को आ ही गयी। पूर्व भाजपा विधायक रामजन्म बाबू को भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य मनोनीत होने पर नौबतपुर बिक्रम पालीगंज के भाजपाई में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। सुचना मिलते ही उनके आवास और नौबतपुर के बिक्रम मोड़ स्थित पेट्रोल पम्प पर भाजपा के कार्यकर्त्ता की भीड़ लगनी शुरू हो गयी। आज भी अपने चहेतो के बीच विधायक जी के नाम से चर्चित राम जन्म शर्मा का केवल भाजपा ही नही बल्कि हर दल के कार्यकर्ताओ के बीच अच्छी पकड है जिससे उनका क्रेज बरकरार है। हर बधाई देने वालों को पूर्व विधायक राम जन्म शर्मा आभार जताते हैं और मिठाई खाने के बाद ही जाने को कहते हैं।पूर्व विधायक जी के मोबाईल लगातार रिंग ट्रिंग बजता ही जा रहा है और सबलोग बधाई देने में लगे हैं।
पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेवारी दिया है, उसे मैं बखूबी से निर्वहन करूँगा क्योंकि पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया है।साथ ही कहा कि हमे राष्ट्रीय परिषद के सदस्य मनोनीत होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव समेत कई लोगो ने मुझे बधाई दिया है। इस मौके पर पूर्व मुखिया राघवेंद्र नरायण,गुपेश्वर सिंह, नीरज कुमार, अन्नू सिंह, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनीष कुमार, सचिन कुमार पप्पू देव, शिवम कुमार, आमोद ठाकुर, बीरेंद्र शर्मा, अशोक गुप्ता, जितेंद्र शर्मा, कमलेश सिंह, युवा नेता कुमार गौरव, अरविन्द कुमार राजा समेत कई लोगो ने बधाई दिया।

You may have missed