वोट डालने के बाद पप्पू यादव बोले, देश की राजनीति में इस बार पूर्णिया रचेगा इतिहास

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने मतदान किया। उन्होंने जिले के बूथ संख्या 118 पर पहुंचकर वोटिंग की और अन्य लोगों से देश के लिए वोटिंग करने की अपील की। वोटिंग करने के बाद पप्पू यादव ने उंगली में लगे स्याही के साथ तस्वीर लेकर इसे सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया। उन्होंने लिखा “प्रणाम पूर्णिया, सलाम पूर्णिया, जोहार पूर्णिया, पूर्णिया के बेटा को मिल रहा आशीर्वाद, जोरदार जबरदस्त जिन्दाबाद पूर्णिया, आप रच रहे हैं नया इतिहास, संविधान बचाएंगे बेईमानों को भगाएंगे। पूर्णिया में त्रिकोणीय मुकाबला है। एनडीए से संतोष कुशवाहा, महागठबंधन में राजद से बीमा भारती और कांग्रेस नेता पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। तीनों के बीच कांटे की टक्कर है। 4 जून को रिजल्ट आएगा जिसमें तय हो जाएगा कि पूर्णिया का सांसद कौन बनेगा? तीनों नेता अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं। मतदान करने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्णिया इतिहास लिखेगा। राजनीति और सांस्कृतिक इतिहास लिखेगा और नफरत का जवाब देगा। पप्पू यादव ने दावा किया है कि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिल चुका है। पूरे देश में पूर्णिया की चर्चा हो रही है। पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति को सामाप्त करने के लिए देश के पीएम से लेकर सीएम तक लगे हुए हैं। दूसरे चरण में बिहार के 5 लोकसभा में चुनाव हो रहा है। इसमें भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, बांका। पूर्णिया में 18 लाख 90 हजार 5 सौ 97 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। सुबह 7 बजे से मतदान जारी है जो शाम 6 बजे तक होगा। इसको लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
