December 9, 2025

पटना-पुनपुन मोड़ के पास सडक पर बिखरे बालू ने ले ली युवक की जान

फुलवारीशरीफ।पुनपुन मोड़ के पास सडक पर बिखरे बालू ने एक बाईक सवार युवक की जान ले ली।बालू में उसकी बाईक स्लिप कर गयी जिससे वह सडक पर गिर पड़ा और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच भेजा गया जहाँ उसे चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।करीब पच्चीस वर्षीय युवक की पहचान तेतरिया गाँव निवासी के रूप में हुआ है।परसा बाजार थाना के एसएचओ संजय प्रसाद ने बताया की देर रात एक युवक की बाईक बालू में स्लिप कर गयी जिससे वह सडक पर गिरा और उसे पीछे से आ रहे ट्रक से धक्का लग गया।हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। नाजुक हालत में घायल बाइक सवार युवक को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जहाँ उसकी मौत हो गयी।पुलिस को यह जानकारी मिली है की उसके परिजन पीएमसीएच के लिए रवाना हो चुके हैं।समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक का नाम पता नही चल पाया था।

You may have missed