October 28, 2025

अमित शाह के पक्ष में बोलने की सजा मिली: चंदन सिंह

पटना। रालोजपा नेता चंदन सिंह ने पार्टी द्वारा उन्हें प्रवक्ता पद से मुक्त किये जाने पर आश्चर्य प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस संबंध में आज ही पत्र मिला। उन्होंने कहा कि बतौर प्रवक्ता मैंने पूरी निष्ठा से पार्टी लाइन के तहत अपनी बात रखी है। साथ ही जनहित देशहित तथा बिहार हित को प्रार्थमिकता दी है। मैंने कभी कुछ पाने की सोच के साथ न तो अपना विचार बदला और न ही अपनी नीति। लेकिन अफसोस कि आजकल जरूरत के हिसाब से नीति बदलने वाले ही ज्ञान देने की कोशिश करते हैं। पर ऐसे लोग यह भूल जाते हैं कि जनता सबकुछ देख भी रही है और समझ भी रही है। चंदन सिंह ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि हमारी पार्टी रालोजपा अभी भी एनडीए में ही है। इसका ध्यान रखकर ही मैंने केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ कॉंग्रेस के सियासी ड्रामे पर अपनी बात मीडिया में रखी। बस इसके बाद मुझे प्रवक्ता पद से हटाने का इनामी पत्र मिला। ऐसे में कोई कैसे समझ सकता है कि रालोजपा का किस गठबंधन में ठिकाना है और इसका क्या स्टैंड है।

You may have missed