September 18, 2025

जदयू दफ्तर में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित, भवन निर्माण मंत्री ने सुनी लोगों की शिकायतें

  • फुलवारीशरीफ की घटना में संलिप्त अपराधियों पर कठोर कार्रवाई होगी : अशोक चैधरी

पटना। शुक्रवार को जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय भवन निर्माण मंत्री अशोक चैधरी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान फुलवारीशरीफ की घटना पर बयान देते हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चैधरी ने कहा कि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही लापरवाही बरतने वाले स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को भी निलंबित किया गया है। अशोक चैधरी ने आगे कहा कि मामलें की जांच के लिए सरकार ने SIT का गठन किया है। जल्द ही दोषियों को चिन्हित कर उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अशोक चैधरी ने आगे कहा कि राम मंदिर उद्घाटन के संदर्भ में शंकराचार्य द्वारा वेद सम्मत व शास्त्र सम्मत उठाए जा रहे पर गंभीर सवालों का जवाब भाजपा को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी जब इच्छा होगी तब हम अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करने जाएंगे। सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बता दिया है कि जल्द ही सीट शेयरिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा।

You may have missed