October 30, 2025

फुलवारीशरीफ और संपतचक में बिहार बंद को व्यापक जनसमर्थन, महत्वपूर्ण मार्गों पर रहा सन्नाटा

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। महागठबंधन द्वारा विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के खिलाफ बुलाए गए बिहार बंद को फुलवारीशरीफ व संपतचक क्षेत्रों में व्यापक जन समर्थन मिला। बुधवार को आमजन की सहभागिता से पूरा इलाका बंद का असर झेलता नजर आया। फुलवारीशरीफ से लेकर पटना-गया रोड पर आमतौर पर लगने वाला जाम भी बंद के दौरान नदारद रहा। बंद के समर्थन में लोगों की सक्रियता और सहयोग के कारण दोपहर तक पूरे इलाके में सन्नाटा छाया रहा। बेऊर मोड़, परसा बाजार, जानीपुर, खगौल रोड,परसा बाजार, अनिसाबाद गोलंबर, सिपारा, पुनपुन रोड, रामकृष्ण नगर, जगनपुरा, खेमनी चक और पटना न्यू बाईपास सहित कई इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बंद को देखते हुए आमलोगों ने अपने वाहन घर में ही रखे और व्यापारियों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखीं। फुलवारीशरीफ के शहीद भगत सिंह चौक, थाना गोलंबर समेत प्रमुख स्थानों पर राजद, कांग्रेस, भाकपा (माले) एआईएमआईएम व महागठबंधन के अन्य घटक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी नेताओं ने फुलवारीशरीफ थाना पहुंचकर गिरफ्तारी दी। क्षेत्र में अधिकतर दुकानें बंद रहीं, शैक्षणिक संस्थानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ताले लटके रहे और सड़कें वीरान दिखीं। फुलवारीशरीफ थाना अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बंद समर्थकों को समझाया बुझाया और गिरफ्तारी देने को कहा। संपतचक के पटना-गया रोड पर बंद समर्थकों ने जनकपुर मोड़ के पास सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। वहीं गौरीचक थाना क्षेत्र के चंडासी के पास राजद कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया। उन्होंने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को जनविरोधी बताते हुए इसका विरोध दर्ज कराया। इस दौरान चंदन कुमार, बबलू कुमार, विकास यादव, सोनू यादव, हनी यादव, विवेक यादव, बिहारी आशीष यादव, चंदू समेत बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता सड़क पर डटे रहे।गौरीचक थाना के अकलू प्रसाद व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और आवागमन बहाल किया।

You may have missed