सीवान में जन वितरण प्रणाली दुकान पर लोगों का हंगामा, बोले- अंगूठा लगाकर अब नहीं दे रहे राशन

सीवान। बिहार के सीवान जिले के मैरवा प्रखंड के बैकुंठ छापर गांव में जन वितरण प्रणाली के दुकान पर डीलर संजय पटेल का घेराव कर राशन उपभोक्ताओं ने जोरदार हंगामा किया। राशन की मांग करने पहुंचे उपभोक्ताओं का आरोप है कि डीलर के द्वारा उन्हें विगत 3 माह से राशन नहीं दी गई है। जब भी राशन लेने वह आते हैं उन्हें अगले दिन आने का बहाना करके लौटा दिया जाता है। मंगलवार को राशन की दुकान पर अपने हक का राशन लेने पहुंचे उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिलने के बाद उन्होंने जोरदार हंगामा किया। डीलर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ता मनु कुमार यादव, ध्रुव कुमार कुशवाहा, संजय कुमार,संतोष कुमार इत्यादि उपभोक्ताओं ने अधिकारियों से उन्हें राशन दिलाने की मांग करते हुए आरोपी डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हंगामा कर रहे उपभोक्ता ध्रुव कुमार कुशवाहा ने बताया की यहां के डीलर संजय कुमार के द्वारा उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा है। पिछले 3 माह से राशन के लिए उन्हें दौड़ाया जा रहा है। वह मजदूर तबके से आते हैं प्रत्येक दिन अपना काम छोड़ कर राशन के लिए लाइन में खड़े रहते है। आज सुबह से ही इनके घर के सामने जन वितरण प्रणाली की दुकान का चक्कर काट रहे है। डीलर का कहीं भी अता-पता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि डीलर के द्वारा कहा जाता है कि सीएम और पीएम को बुलाईये वही राशन आप लोगों को देंगे। लोगों ने मांग किया है कि अगर उन्हें डीलर के द्वारा सही समय पर राशन नहीं दी जाती है तो वह अपना रिजाइन नेशन देकर राशन की जन वितरण प्रणाली की दुकान उनके हवाले कर दे। वही जन वितरण प्रणाली के दुकान पर हंगामा कर रहे उपभोक्ता ध्रुव कुमार कुशवाहा ने बताया कि डीलर के द्वारा पूरे गांव के लोगों का अंगूठा मशीन पर लगाकर रसीद काट दिया गया है। अब जब वह राशन के लिए आ रहे हैं तो उन्हें राशन नहीं मिल रहे है।

About Post Author

You may have missed