पीयू वेबसाइट हैक मामले में इनपुट्स जताने में जुटी पटना पुलिस, ई-मेल की हो रही गहन जांच

पटना। पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक मामले में पटना पुलिस ठोस नतीजे तक नहीं पहुंची है। दो दिन के बाद भी अभी तक पुलिस इनपुट्स जुटाने में ही जुटी हुई है। हालांकि, पटना विश्वविद्यालय ने अपने स्तर से वेबसाइट बनाने वाली कंपनी से संपर्क कर हैकर्स के द्वारा लगाए गए झंडे और मैसेज को हटवा दिया है। इसे हटाने में कंपनी के कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हैकर्स के द्वारा केवल वेबसाइट हैक नहीं की गई थी। बल्कि पटना यूनिवर्सिटी के आधिकारिक ईमेल के जरिए मैसेज भी भेजे गए थे। पटना यूनिवर्सिटी में सीनेट की सदस्य रेशमा प्रसाद ने बताया कि उन्हें भी पटना यूनिवर्सिटी के ईमेल आईडी से हैकर्स के द्वारा मेल किया गया था। लेकिन, उस वक्त उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। जब मोबाइल खोली तो उन्हें मेल प्राप्त हुआ था। तब तक वो पूरी बात समझ चुकी थीं। कोई रिप्लाई नहीं की। सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि पटना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक करने का मामला आया है। मामले को दर्ज करते हुए साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेट करना स्टार्ट कर दिए हैं। जल्द ही जैसे ही हम लोगों को इनपुट्स मिलेंगे इसमें जो वेबसाइट वगैरह है, उसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीते शनिवार की शाम में अचानक से पटना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक हो गई थी। वेबसाइट पर हैकर्स के द्वारा बंगलादेश का झंडा लगा दिया गया था। हैकर्स ने इस दौरान एक मैसेज भी छोड़ा था। इसमें लिखा था हम आपको परेशान करना चाहते हैं, हमारी ओर से किए गए साइबर अटैक का आनंद लीजिए।

About Post Author

You may have missed