बिहार में स्थापित 118 पीएसए प्लांट में शीघ्र लगेंगे डीजी सेट : मंगल पांडेय

file photo

पटना। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना की लहर भले ही अब नियंत्रण में आ रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग आगे किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। इसी के तहत राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों में स्थापित 118 प्रेशर स्वींग एडजॉर्ब्शन (पीएसए) आक्सीजन जेनरेशन प्लांटों में निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए शीघ्र ही साइलेंट डीजल जेनेरेटर सेट (डीजी सेट) अधिष्ठापित किए जाएंगे। प्रदेश में कार्यरत प्रत्येक पीएसए प्लांट में एक डीजी सेट लगेंगे। इससे आक्सीजन सप्लाई की सुविधा में बढ़ोतरी होगी और मरीजों का बेहतर उपचार हो सकेगा।
मंत्री ने कहा कि आक्सीजन आपूर्ति के क्रम में बिजली बाधित रहने अथवा ट्रिपिंग की स्थिति में पीएसए प्लांट में बाधा उत्पन्न होती है। यह स्थिति मरीजों के लिए घातक भी हो सकता है। डीजी सेट की सुविधा के बाद प्लांट के निर्बाध संचालन के लिए वगैर बाधा विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए इसे अधिष्ठापित किया जाना अनिवार्य है। प्रत्येक प्लांट पर उपयुक्त क्षमता वाले डीजी सेट लगेंगे। इस दिशा में तकनीकी कार्य को ध्यान में रखते हुए जिलों के अदंर कार्यरत स्वास्थ्य केंद्रों को आदेश भेज दिए गये हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना की पहली लहर में आक्सीजन की कमी से लोगों को काफी परेशानी हुई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए विभाग राज्य में आक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में बरकरार रखने का निरंतर प्रयास कर रहा है।

You may have missed