उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई : नल जल योजना के मोटर रूम से 22 कार्टन विदेशी शराब वरामद, जांच में जुटी पुलिस

कटिहार। बिहार के कटिहार जिलें से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। आपको पता है की बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। वही इसके बावजूद राज्य में शराब का धड़ल्ले से अवैध कारोबार हो रहा है। वहीँ लोग इसका चोरी छिपे सेवन करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। वही इसको लेकर उत्पाद विभाग की टीम और बिहार पुलिस शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए आये दिन कार्रवाई करती है। वही यह पूरा मामला जिले के बरारी थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ जल नल योजना के तहत लगाए गये पानी टंकी के मोटर रूम में विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया गया है।

वही उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार बरारी थाना क्षेत्र के राजापाकर वार्ड नंबर 2 में जल, नल योजना के तहत लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने के लिए तैयार किए गए पानी टंकी के मोटर रूम से लगभग 22 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। वही इस मामले में किसी की गिरफ्तारी तो नहीं हुई है, लेकिन शराब तस्करों का इस अनोखे गोदाम को लेकर लोगों में चर्चा जोरों पर है। उत्पाद अधीक्षक भी जिला में पहली बार जल नल योजना के पानी टंकी के मोटर रूम से शराब मिलने की पुष्टि करते हुए आगे शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद विभाग और एक्टिव रहने की बात कर रहे हैं। वही उधर टीम की इस कार्रवाई को लेकर शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

About Post Author

You may have missed