December 7, 2025

पटना के साथ बिहार के 8 जिलों में शुरू हुई बालू खनन की प्रक्रिया, नई एजेंसी की तलाश में जुटी खनिज निगम

पटना। बिहार में खनिज विकास खनन निगम ने 8 जिलों में नए सिरे से बालू खनन की शुरू करने के लिए नई एजेंसी की तलाश शुरू कर दी है। बता दे कि सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा बालू खनन पर लगी रोक हटाने जाने के बाद खान एवं भूतत्व विभाग ने खनिज निगम के माध्यम से नई एजेंसी की तलाश शुरू कर दी है। वही बिहार में लंबे समय से बालू खनन ना होने की वजह से बिहार में बालू की किल्लत साफ देखी जा रही थी। जिससे बालू के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही थी।

बिहार के इन जिलों में शुरू हुआ बालू खनन की प्रकिया, पटना के 23 नवम्बर को प्रकाशित होगी बालू घाटों की निविदा

जानकारी के अनुसार, अभी फिलहाल राजधानी पटना सहित बिहार के सारण, भोजपुर, गाया, औरंगाबाद, रोहतास, जमुई और लखीसराय जिले में नदियों से नए सिरे से बालू के खनन होना है। वही पटना के बालू घाटों की बंदोबस्ती 23 तक निविदा हो सकती हैं।

You may have missed