प्रियंका ने किया जमानत लेने से इनकार,कहा जेल जाने को है तैयार,

मिर्ज़ापुर।प्रियंका गांधी ने कहा कि वो ज़मानत नहीं देंगी क्योंकि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और वो पीड़ितों के परिवारों से मिले बिना नहीं जाएँगी।प्रियंका ने लिखा, “उत्तर प्रदेश प्रशासन ने पिछले नौ घंटे से मुझे गिरफ्तार करके किले में रखा हुआ है. प्रशासन कह रहा है कि मुझे 50,000 रुपए की ज़मानत देनी है, नहीं तो मुझे 14 दिन जेल की सजा दी जाएगी।प्रियंका ने गेस्ट हाउस से शुक्रवार रात कई ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें बिना किसी लिखित आदेश के सोनभद्र नहीं जाने दे रही और उनके विरोध करने पर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया।यूपी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रियंका गांधी को सोनभद्र जाने से रोका गया तो वो विरोध में सड़क पर ही बैठ गईं जिसके बाद उन्हें मिर्ज़ापुर रोड पर स्थित नारायणपुर में हिरासत में ले लिया गया।प्रशासन ने तनाव को देखते हुए लोगों के जमा होने से रोकने के लिए सोनभद्र में धारा 144 लागू कर दी है।
प्रियंका गांधी को शुक्रवार को सोनभद्र जाते वक़्त हिरासत में ले लिया गया और चुनार क़िले में एक गेस्टहाउस ले जाया गया जहाँ वो धरने पर बैठ गईं.उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ज़िले में ज़मीन विवाद में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने पहुँचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि यूपी सरकार अगर उन्हें जेल में डालना चाहे तो वो इसके लिए तैयार हैं.सोनभद्र में बुधवार को ज़मीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी.प्रियंका ने गेस्ट हाउस से शुक्रवार रात कई ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें बिना किसी लिखित आदेश के सोनभद्र नहीं जाने दे रही और उनके विरोध करने पर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया.यूपी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रियंका गांधी को सोनभद्र जाने से रोका गया तो वो विरोध में सड़क पर ही बैठ गईं जिसके बाद उन्हें मिर्ज़ापुर रोड पर स्थित नारायणपुर में हिरासत में ले लिया गया.प्रशासन ने तनाव को देखते हुए लोगों के जमा होने से रोकने के लिए सोनभद्र में धारा 144 लागू कर दी है.

About Post Author

You may have missed