फुलवारी थाने में पुलिस हिरासत में कैदी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत

फुलवारीशरीफ, अजीत। फुलवारी शरीफ थाना पुलिस में जनवरी माह में एक गायब हुए युवक के मामले में पकड़े गए अभ्युक्ति को पूछताछ के लिए फ्लाइट जिसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई उसके बाद उसे इलाज के लिए पहले स्वास्थ्य केंद्र ले जाएगा जहां से बेहतर इलाज के लिए एम्स अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया इलाज के कारण उसकी मौत हो गई घटना के बाद उसने लगे पुलिस पर कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गया। सिटी एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि इसकी न्यायिक जांच कराई जाएगी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश के अनुरूप मेडिकल बोर्ड का गठन कर उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में सारे प्रक्रियाओं को पूरा कराया जा रहा है। पटना सिटी एसपी पश्चिम अभिनव धीमान ने बताया कि दिनांक 07/01/2024 को सुरेन्द्र सिंह पे०-स्व० मुंशी सिंह सा०-फुलवारीशरीफ थाना-फुलवारीशरीफ जिला-पटना (वर्तमान में रेलवे टेकनिश्यिन बारसोई कटिहार) के लिखित आवेदन के आधार पर फुलवारीशरीफ थाना काण्ड संख्या 34/2024 दिनांक 07/01/2024 धारा 365 भादवि अभियुक्त संदेही 1 जितेश कुमार पे श्री राम सिंह सा नेपाली नगर जिला-पटना 2। रंजीत ठाकुर उर्फ बिट्टु ठाकुर पे०-सानु ठाकुर सा०-मसौढ़ी जिला पटना के विरूद्ध वादी के घर ब्रहमपुर से उनके पुत्र सुशिल कुमार उम्र-28 वर्ष को गायब करने के आरोप में प्रतिवेदित किया गया था। अनुसंधान के क्रम मे संदेही अभियुक्त जितेश कुमार पे श्री राम सिंह सा नेपाली नगर थाना-राजीवनगर जिला-पटना को पुछताछ हेतु दिनांक 31/03/2024 को तकनिकी शाखा फुलवारीशरीफ, पुलिस अनुमण्डल लाया गया था।पुछ-ताछ के क्रम में ही उनकी तबियत खराब होने के पश्चात उन्हे तुरंत पीएचसी फुलवारी लाया गया जहाँ से बेहतर ईलाज हेतु AIIMS फुलवारी ले जाया गया जहाँ ईलाज के क्रम मे मृत्यु हो गयी।उसके उपरांत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप उनका INQUEST दण्डाधिकारी द्वारा किया गया है एवं अन्त्यपरीक्षण मेडिकल बोर्ड के समक्ष विडीयोग्राफी के साथ किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के मानक प्रक्रिया के तहत न्यायिक जाँच करायी जायेगी। इस संदर्भ में मृतक के परिवार से आवेदन प्राप्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 

About Post Author

You may have missed