PATNA : बेउर जेल के विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत, शराब पीने के आरोप में 2 जून को हुई थी गिरफ्तारी
पटना। पटना के बेउर जेल के एक विचाराधीन कैदी की शनिवार की सुबह पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद जेल के सिपाहियों ने इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने मृतक विचाराधीन कैदी की पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया।
बताया जाता है कि भोजपुर के निवासी, जो फिलहाल खगौल में रह रहे हैं प्रभाकर कुमार सिन्हा (43 वर्ष) पिता स्व. बद्री प्रसाद की गिरफ्तारी खगौल पुलिस ने बीते 2 जून को किया था। प्रभाकर सिन्हा पर शराब पीने का आरोप लगा था। गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें बेउर जेल भेज दिया गया। शनिवार को अचानक प्रभाकर सिन्हा की तबीयत खराब होने लगी। तत्काल उन्हें बेऊर जेल के अस्पताल में भेजा गया लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण बेउर जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। आनन-फानन में जेल प्रशासन ने विचाराधीन बंदी प्रभाकर सिन्हा को जेल के सिपाही की सुरक्षा में इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया। जहां इलाज के दौरान बंदी प्रभाकर सिन्हा की दोपहर में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही जेल के सिपाही ने इस बात की जानकारी जेल प्रशासन को दी। जेल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभाकर सिन्हा के पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया।


