नवादा में कैदी ने जेल कैंपस में की आत्महत्या, पेड़ से फांसी लगाकर दी जान

नवादा। बिहार के नवादा जिलें के मंडल कारा में एक बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बंदी की पहचान काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव निवासी विजय मांझी के रूप में हुई है। बंदी विजय मांझी इसी माह के 27 तारीख को जेल लाया गया है। शराब के एक मामले में उसे जेल भेजा गया था। नवादा मंडल कारा के जेलर वीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि विजय मांझी नामक व्यक्ति ने आत्महत्या की है। इस बात की जानकारी तब हुई जब रोज की तरह जेल में रात को बंदियों की गिनती शुरू हुई। बताया जा रहा हैं की गिनती के दौरान एक बंदी कम पाया गया। वहीं से गिनती में मिसिंग बंदी की तलाश शुरू हुई। जेल प्रशासन ने जेल के एक एक कोने को खंगाल दिया मगर बंदी का कुछ भी पता नहीं चला। इसी दौरान महिला वार्ड में भी बंदी की तलाश शुरू की गई। वहां एक महिला बंदी ने बताया कि एक व्यक्ति को उसने छत पर चढ़ते हुए देखा है। वहीं छत के समीप नीम के पेड़ के सहारे उसने गमछे से लटक कर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद पूरे जेल में हड़कंप मच गया। आत्महत्या की सूचना मिलते ही जेल में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी पहुंचने लगे। इस घटना के बाद बंदी के परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल जेल प्रबंधन आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गया है।

About Post Author

You may have missed