प्रधानमंत्री का जमुई दौरा आज, जनसभा से पहले तेजस्वी ने बीजेपी के परिवारवाद को लेकर किया हमला

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार आ रहे हैं। पीएम आज जमुई में चुनावी प्रचार-प्रसार शुरु करेंगे। मोदी अपने भाषण में जंगलराज और परिवारवाद का मुद्दा काफी जोर -शोर से उठाएंगे। इसकी वजह कुछ महीने पहले राजद सुप्रीमों लालू यादव से तरफ से नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर पूछे गए सवाल भी होंगे। लिहाजा, पीएम मोदी का पलटवार काफी प्रभावशाली हो सकता है। जमुई सीट पर एनडीए के उम्मीदवार अरुण कुमार भारती हैं जिनके लिए पीएम और सीएम जनता से वोट देने की अपील करेंगे। अरुण कुमार भारती लोजपा रामविलास के  राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बहनोई हैं। एलजेपी आर चीफ भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे जो वर्तमान में जमुई के सांसद हैं। पार्टी नेताओं के अनुसार पीएम 11 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे हेलिकॉप्टर से लगभग 12 बजे जमुई के खैरा प्रखंड में बल्लोपुर सभास्थल पहुंचेंगे। जमुई में वे लगभग एक घंटे तक रहेंगे। एक बजे जमुई से देवघर के लिए वे रवाना हो जाएंगे। एनडीए के सभी घटक दलों ने पीएम की रैली को लेकर पूरी तैयारी की है। प्रधानमंत्री की रैली को लेकर जमुई और आसपास के इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। ऐसे में तेजस्वी ने यादव ने एक तुरूप का इक्का मैदान में फेंका है ताकि उनकी बातों का लोकसभा चुनाव पर अधिक असर न डाल सकें। तेजस्वी यादव ने पीएम के बार बार परिवारवाद पर हमला करने से पहले इस बार तुरूप का इक्का फेंक दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि पीएम परिवारवाद के प्रचार के लिए आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी जी आज बिहार में प्रथम चरण की 4 सीटों का प्रचार करने आएंगे। चारों सीटों पर विशुद्ध 100 परिवारवादी उम्मीदवार है इनमें से दो कथित क्षेत्रीय परिवारवादी पार्टियों के तथा दो उम्मीदवार देश की सबसे बड़ी परिवारवादी एवं वंशवादी नेताओं से भरी पड़ी बीजेपी पार्टी के है”। तेजस्वी यादव ने एनडीए के पहले चरण के मतदान वाले चारों सीटों के उम्मीदवारों का जिक्र करते हुए कहा कि, ” पहला सीट जमुई जहां से आज पीएम चुनावी शंखनाद फूकेंगे इसका लेकर तेजस्वी ने कहा कि जमुई के उम्मीदवार अरुण भारती जो पूर्व एमएलसी ज्योति पासवान के सुपुत्र एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व॰ रामविलास पासवान जी के दामाद एवं लोजपा (आर) के एमपी व वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष के जीजा जी हैं। पीएम मोदी राजद सुप्रीमो लालू यादव के अपने बेटे बेटियों को टिकट देने पर लगातार हमला बोलते आएं है। यहां तक की भाजपा राजद को राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि पारिवारिक पार्टी बताती है। ऐसे में तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में लगातार एक्टिव रहते हैं। उन्होंने पीएम के परिवारवाद के सवाल पर अब उन्हें के अंदाज में सवाल किया है। तेजस्वी यादव ने एनडीए के उम्मीदवारों के बारे में बताते हुए बीजेपी को यह याद दिला रहे हैं कि उनके भी उम्मीदवार किसी ना किसी पॉलिटिकल बैकग्राउंड से हैं।

About Post Author

You may have missed