पूर्णिया लोकसभा सीट से आज नामांकन करेंगे पप्पू यादव, त्रिकोणीय होगा मुकाबला

पूर्णिया/पटना। लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण के लिए आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। ऐसे में अब इंडी अलायंस से टिकट मिलने की उम्मीदों पर पानी फिरने के बाद आज पप्पू यादव नॉमिनेशन करेंगे। सभी की निगाहें पप्पू यादव के नॉमिनेशन पर टिकी हैं। वे करीब आज सुबह 11:15 बजे पर्चा दाखिल करने पहुंचेंगे। नामांकन के बाद वे टाउन हॉल में समर्थकों को संबोधित करेंगे। पप्पू यादव के नॉमिनेशन से पूर्णिया में मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। नामांकन से पहले सुबह करीब 10 बजे पप्पू यादव टाउन हॉल जाएंगे। जहां आमंत्रण पर नामांकन में आए लोगों का आशीर्वाद लेंगे। इन सब के बाद वे करीब 10:45 में टाउन हॉल से समाहरणालय नॉमिनेशन के लिए निकलेंगे। समर्थकों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वे करीब सवा ग्यारह बजे नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचेंगे। नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद समर्थकों के हुजूम के साथ पप्पू यादव वापस टाउन हॉल पहुंचेंगे। जहां नॉमिनेशन में पहुंचे समर्थकों के बीच संबोधन के साथ ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं, पप्पू यादव के नामांकन से पूर्णिया में मुकाबला त्रिकोणीय हो गई है। लेकिन, इनके मैदान में आने से सबसे अधिक चिंता का सबब बीमा भारती के लिए हो गया है। इसकी एक मात्र वजह है कि पप्पू उनके गठबंधन के साथी हैं। ऐसे में यदि समर्थकों का बिखराव होगा तो कहीं न कहीं दोनों कैंडिडेट को कुछ न कुछ तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। उसमें भी सबसे अधिक समस्या कांगेस के समर्थकों की बढ़ने वाली है कि वो अपना समर्थन किसे दें। इससे पहले मंगलवार को राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने पर्चा दाखिल किया। अपने प्रत्याशी के लिए वोटिंग की अपील करने तेजस्वी यादव पूर्णिया पहुंचे। जहां, रंगभूमि मैदान स्थित सभा स्थल से हुंकार भरा। जबकि, इसी सीट से चुनाव लड़ने को लेकर 20 मार्च को अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय कर पप्पू यादव ने सभी को चौंकाया था। उसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही पूर्णिया लोकसभा सीट इस बार भी  कांग्रेस के खाते में जाएगी। जिसके बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश कर दी थी। लेकिन, हुआ इसके विपरीत उसके बाद अब पप्पू अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उधर, पप्पू यादव ने कहा था कि दुनिया छोड़ दूंगा, पूर्णिया नहीं छोडूंगा। राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी का विश्वास मेरे साथ है। अब फैसला उनको करना है। इसके ठीक बाद बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया। महागठबंधन ने पप्पू यादव का पत्ता काट दिया है। पूर्णिया की सीट राजद के खाते में चली गई। जिसके बाद राजद के तरफ से बीमा भारती को चुनावी मैदान में उतारा है। वे पूर्णिया के रुपौली विधानसभा से 5 बार की विधायक रह चुकी हैं और कुख्यात अवधेश मंडल की पत्नी हैं। हाल में ही वे जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुई हैं।

About Post Author

You may have missed