प्रधानमंत्री बनना मेरा सपना नहीं, निषाद समाज को आरक्षण व हक़ दिलाना मेरा कर्तव्य : मुकेश सहनी

पटना। वीआईपी के प्रधान मुकेश सहनी के पटना स्थित आवास पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए बिहार, झारखंड और यूपी के पार्टी पदाधिकारी पहुंचे। वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने इस मौके पर कहा कि आगामी 25 जुलाई को फुलन देवी का शहादत दिवस मनाया जाएगा। वही राजधानी पटना में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वही आगे मुकेश सहनी ने कहा कि 2024 और 2025 में कैसे और किस पार्टी के साथ राजनीति करना है? इसे लेकर क्या रणनीति बनेगी इन सभी बातों की चर्चा फुलन देवी की शहादत दिवस के मौके पर होगी। वही इस कार्यक्रम में एक ही कलर की साड़ी में करीब 25 हजार महिलाएं शामिल होंगी। बिहार के पूर्व मंत्री व वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने आगे कहा कि यूपी में वीरांगना फुलन देवी की शहादत दिवस को मनाने नहीं दिया जाता है। इसलिए इस बार हम बिहार में इस कार्यक्रम को मनाएंगे। क्योंकि बिहार में इस तरह की रोक नहीं है। किसी भी कार्यक्रम को करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बराबर सहयोग मिलता है।

वही आगे मुकेश सहनी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम यूपी में भी यह कार्यक्रम करेंगे। निषाद समाज अब जाग चुका है। निषाद समाज अब किसी का गुलाम नहीं होगा। निषाद समाज का वोट किसी के दिल में नहीं जाने वाला, क्योंकि निषाद समाज का रखवाला आ चुका है। जब तक निषाद समाज को हक और अधिकार नहीं मिलेगा तब तक निषाद समाज का वोट निषाद समाज के बेटे के पास ही रहेगा। वही आगे मुकेश सहनी ने कहा कि ऊंट पहाड़ के नीचे आ चुका है। मुकेश सहनी को PM नहीं बनना है, मुझे हमारे समाज को आरक्षण दिलवाना है हक दिलवाना है और यह हक जब तक नहीं मिलेगा तब तक किसी के साथ समझौता नहीं होगा। आज बिहार में हर पार्टी यह चाहती है कि निषाद समाज उनके साथ हो जाए, लेकिन मुकेश सहनी निषाद समाज के हक़ में काम करती है। इनके हक और अधिकार के लिए काम करती है। निषाद समाज को आरक्षण के लिए हम लोग लड़ते रहेंगे। मुकेश साहनी ने खुद को पहाड़ और प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले नेता को ऊंट करार दिया है और कहा है कि बिहार में जिसे भी निषाद समाज का वोट चाहिए उसे मुकेश सहनी के पास आना होगा।

About Post Author

You may have missed