PATNA : अखंडवासिनी मंदिर के पुजारी विशाल तिवारी की इनोवा गाड़ी चोरी, पुलिस गश्ती की खुली पोल
पटना। पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से अखंडवासिनी मंदिर के पुजारी विशाल तिवारी की इनोवा क्रिस्टल गाड़ी निबंधन संख्या बीआर-01डीडी 7551 बीती रात चोरों ने चोरी कर ली। विशाल तिवारी गोलघर के पास अवस्थित अखंडवासिनी मंदिर के पुजारी हैं। कल वे दिल्ली में थे। गत रात्रि ही इनकी इनोवा गाड़ी को चोरों ने मंदिर के पास से चोरी कर लिया। गाड़ी प्रतिदिन की तरह मंदिर के बगल में ही खड़ी थी। आधी रात्रि करीब 2 बजे चोरों ने गाड़ी को चोरी लिया। इससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी उन्होंने प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है। पुलिस के द्वारा गाड़ी की तलाशी को लेकर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि विगत कुछ दिनों से पटना में वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। पटना पुलिस के द्वारा रात्रि चेकिंग के दावों को धत्ता बताते हुए चोरों ने बीती रात्रि इनोवा गाड़ी को चोरी कर प्रशासन के सामने खुली चुनौती पेश कर दी है। इस संबंध में गांधी मैदान थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है। इस प्रकार वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं से राजधानी पटना के लोग परेशान हो गए हैं। वाहन चोरों पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस के द्वारा रात्रि गश्ती का ढोल तो पीटा जाता है। मगर वास्तविकता इससे ठीक उलट साबित होती है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर किस प्रकार बेफिक्री से इतनी बड़ी गाड़ी की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक चोरों के संबंध में कोई सुराग हासिल नहीं हो सका था।


