October 31, 2025

PATNA : महावीर मन्दिर में रामनवमी को लेकर तैयारी पूरी, ड्रोन से पुष्पवर्षा के बीच जन्म लेंगे श्रीराम

पटना। रामनवमी पर महावीर मन्दिर के तीनों शिखरों समेत पूरे मन्दिर परिसर में पुष्पवर्षा की जाएगी। बता दे की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अनन्य भक्त महावीर हनुमान के दो विग्रहों वाले महावीर मन्दिर में राम जन्मोत्सव के दिन पुष्पवर्षा का नयनाभिराम नजारा देखने को मिलेगा। मिली जानकरी के अनुसार, रामनवमी के दिन मध्याह्न वेला में महावीर मन्दिर के आंगन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म फूलों के बारिश के बीच में होगा। बताया जा रहा है की पुष्पवर्षा के द्वारा राम भक्तों को त्रेतायुग में विष्णु अवतार श्रीराम के जन्म के अवसर पर देवलोक से देवी-देवताओं द्वारा की गई पुष्पवर्षा का एहसास कराया जाएगा। वही इस अवसर पर मंदिर परिसर में ड्रोन से फूलों की बारिश की जाएगी।
10 बजे से 2 बजे तक होगी पुष्पवर्षा
वही महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी के दिन यानि 30 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्रोनों से महावीर मन्दिर के शिखरों, ध्वजों एवं पूजा के लिए स्थापित बाल रूप राम पर पुष्पवर्षा करायी जाएगी। वही इस 4 घंटे की अवधि में पुष्प-वर्षा से लेकर मन्दिर में पूजन-अर्चन, ध्वज परिवर्तन, जन्मोत्सव आरती, प्रसाद वितरण तक श्रीराम जन्मोत्सव की रिकार्डिंग भी होगी। वहीं जन्मोत्सव और पुष्पवर्षा का लाइव प्रसारण मन्दिर के फेसबुक पेज PatnaMahavirMandir पर होगा। गुरुवार को रामनवमी के दिन महावीर मन्दिर में दोपहर 12 बजे लोकाभिरामं श्रीराम का जन्मोत्सव होगा। वही परिसर में स्थित मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 10 बजे पूजन प्रारंभ होगा। मध्याह्न भगवान की जन्म आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वही महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी के दिन अयोध्या के बाद भक्तों की सर्वाधिक भीड़ पटना के महावीर मन्दिर में होती है। वही इस बार चार लाख से अधिक भक्तों के महावीर मन्दिर में आने की संभावना है। 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है। भक्तों को नैवेद्यम सुलभता से उपलब्ध कराने के लिए महावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक नैवेद्यम के 12 काउंटर लगाए जाएंगे।

You may have missed