September 14, 2025

औरंगाबाद में गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या, शव को फंदे से लटकाया, ससुराल वालों पर इन्होंने लगाया ये आरोप

औरंगाबाद। जिले के जम्हौर में एक गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को फंदे से लटका दिया गया। मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

मृतका के पिता और परिजनों को जैसे ही बेटी की मौत की खबर मिली वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने देखा की उनकी बेटी के साथ मारपीट करके गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी गई है। पिता हरिहरगंज थाना क्षेत्र के टेंबा गांव के रहने वाले हैं। परिजनों ने इसकी सूचना जम्होर थाना को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सरिता की शादी जम्होर के चिरैया होल्ट गुमटी के सुदेश्वर पासवान के साथ की थी। शादी के बाद लगातार उनकी बेटी को लगातार दहेज के लिए न केवल प्रताड़ित किया जाता था बल्कि मारपीट भी की जाती थी।

इसे लेकर कई बार समझौता किया गया लेकिन इसके बावजूद और दहेज देने का दबाव बनाया जाने लगा। जब ससुरालवालों की इच्छा की पूर्ति नहीं हुई तो मारपीट करके फांसी से लटका दिया गया। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

You may have missed