प्रवासी श्रमिकों के लिए मोमबत्तियां चलाकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा,सरकार से मृतकों के लिए मुआवजे की मांग

पटना।बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने राजधानी के हड़ताली मोड़ पर मोमबत्तियां जलाकर भाजपा के वर्चुअल रैली के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया। कांग्रेस ने कहा कि वर्चुअल रैली से एक्चुअल मुद्दों का एनकाउंटर नहीं होगा अमित शाह जी।इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सिद्धार्थ क्षत्रिय तथा ई.वेंकटेश रमन ने राजधानी के प्रमुख स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग पोस्टर लगाए थे।पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के वर्चुअल रैली पर जमकर निशाना साधा। शाम में 4:00 बजे पटना के हड़ताली मोड़ पर कांग्रेस के नेताओं ने अच्छी संख्या में जुटान करके लॉक डाउन के दौरान प्रदेश लौट रहे प्रवासी श्रमिकों गरीबों के मौत पर शोक जताते हुए मोमबत्ती जलाएं। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता भाजपा’जदयू को आगामी विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी। कांग्रेस नेताओं ने प्रवासी श्रमिकों की मौत को लेकर राज्य की नीतीश सरकार को घेरते हुए मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग की।इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय, कमल देव नारायण शुक्ला,शशिकांत तिवारी,वसीम अख्तर,सूरज कुमार वेंकटेश रमन तथा इंजीनियर कमलेश कमल शामिल थे।

About Post Author

You may have missed