अपनी पार्टी बनाएंगे प्रशांत किशोर उर्फ पीके-‘जन सुराज’ नाम हो सकता है..ट्वीट को लेकर हो रही है चर्चा
पटना।देश की राजनीति में एक बड़े चुनावी रणनीतिकार का भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर उर्फ पीके जल्द अपनी एक नई पार्टी बना कर देश की राजनीति में औपचारिक प्रवेश कर सकते हैं।इसके पूर्व वे बिहार में सत्ताधारी जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं।पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनावी रणनीति का कार्यभार संभाला था।इधर उनके कांग्रेस में शामिल होने को लेकर मामला तय माना जा रहा था।मगर कतिपय कारणों से कांग्रेस में शामिल होने का मामला स्थगित हो गया।मिल रही जानकारियों के मुताबिक चुनावी रणनीतिकार तथा अपने समर्थकों के बीच राजनीति के चाणक्य समझे जाने वाले प्रशांत किशोर जल्द अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर सकते हैं।जानकार सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर उर्फ पीके की राजनीतिक पार्टी की घोषणा बिहार की राजधानी पटना में हो सकती है। अनौपचारिक जानकारियों के मुताबिक पटना में प्रशांत किशोर उर्फ पीके की संभावित पार्टी की ऑफिस की तैयारियों को भी मूर्त रूप दिया जाने लगा है।दरअसल आज प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने सुबह-सुबह ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि ‘लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने की मेरी खोज ने 10 साल एक रोलरकोस्टर (ऊपर-नीचे होते रहने वाला झूला) की सवारी का नेतृत्व किया! अब मुझे लगता है कि मेरे लिए अगला अध्याय लोकतंत्र के वास्तविक मालिकों जनता के पास जाने का समय है। साथ ही इससे जनता के सुशासन- ‘जन सुराज’ को बेहतर ढंग से समझा जा सकेगा। शुरूआत बिहार से।’
प्रशांत किशोर के ट्वीट को पढ़ने के बाद समीक्षकों का मानना है कि उनकी आगामी पार्टी का नाम ‘जनसुराज’ हो सकती है।राजनीतिक समीक्षकों का मानना है कि कांग्रेस के साथ बात नहीं बन पाने के बाद अब प्रशांत किशोर उर्फ पीके के पास सीधी राजनीतिक भागीदारी के लिए अपनी पार्टी को बनाने के अलावा कोई दूसरा ठोस विकल्प भी नहीं है। फिलहाल प्रशांत किशोर का आज किया गया ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है।राजनीतिक गलियारों में प्रशांत किशोर के ट्वीट को लेकर अन्य राजनीतिक दलों के द्वारा अपने स्तर पर समीक्षा- विश्लेषण किया जा रहा है।

Report by-Ban Bihari

