September 18, 2025

प्रशांत किशोर के ट्वीट किए गए वीडियो ने सरकारी व्यवस्था का पोल खोल दिया,वायरल होने पर जागा प्रशासन

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच प्रदेश के सिवान जिले में गुठनी थाना क्षेत्र के सरैया स्थित आरबीटी उच्च विद्यालय में बने अस्थायी कैंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसे प्रख्यात चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी ट्विटर पर शेयर किया है।उक्त वीडियो में अस्थायी कैंप में बंदइंतजामी से त्रस्त बंद लोगों ने रो रो कर अपनी पीड़ा की गुहार लगाई है।प्रशांत किशोर द्वारा ट्विटर में शेयर किए गए इस वीडियो में हालात के भयावह होने के तरफ इशारे किए गए हैं।इस वीडियो में बिजली पानी और दवाइयां नहीं मिलने से भड़के लोगों ने कल रविवार को जमकर हंगामा किया था।वहां बंद लोगों का कहना था कि बिना कोरोना संक्रमित पाए जाने के भी उन्हें इस तरह से बंद कर दिया गया है।जहां किसी प्रकार की सुविधा व्यवस्था नहीं है।मामले के वीडियो वायरल होने तथा मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन ने ताले को खोल दिया।प्रशांत किशोर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकारी प्रयासों की एक और भयावह तस्वीर जहां भारी तकलीफ और मुसीबतों को झेल कर देश के कई हिस्सों से बिहार पहुंचने वाले गरीब लोगों के लिए नीतीश सरकार के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और क्वारेंटाईन व्यवस्था दिल दहलाने वाली है। वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

You may have missed