November 18, 2025

पटना समेत कई जिलों के वांटेड अपराधी आनंद प्रकाश उर्फ मुखिया को एसटीएफ ने धर दबोचा, पटना बस स्टैंड का था आतंक

पटना। बिहार पुलिस के एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज पटना-आरा मार्ग कोईलवर के समीप एसटीएफ ने पटना समेत कई ज़िलों का वांटेड कुख्यात अपराधी आनंद प्रकाश उर्फ मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आनंद प्रकाश उर्फ मुखिया जिसकी कई हत्याकांड तथा बस स्टैंड में रंगदारी के मामलों में पटना पुलिस को तलाश थी। वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान कर लौट रहा था। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने रास्ते में रोक कर गाड़ियों की तलाशी ली। जिसमें आनंद प्रकाश और मुखिया को तत्काल धर दबोचा गया। हालांकि पुलिस के द्वारा अभी तक इस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है। इस मामले की जानकारी आनंद प्रकाश उर्फ मुखिया की पत्नी ने दी। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी से इनकार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आनंद प्रकाश उर्फ मुखिया की तलाश पटना पुलिस को 2023 में पटना बस स्टैंड में हुए ट्रांसपोर्टर कृपाशंकर सिंह हत्याकांड में थी।इस हत्याकांड को आनंद प्रकाश उर्फ मुखिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। जिसके बाद मृतक का कृपा शंकर सिंह के परिजनों ने आनंद प्रकाश और मुखिया समेत आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई थी।

You may have missed