प्रदेश कांग्रेस ने दागा ‘क्वेश्चन बम’, दशहरा में अनुपस्थिति को लेकर भाजपा से किए सवाल

पटना।कल राजधानी पटना में संपन्न रावण दहन कार्यक्रम में भाजपा नेताओं की अनुपस्थिति को लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने ‘क्वेश्चन बम’ दागते हुए भाजपा से सवाल पूछा है कि क्या इसे तलाक की पहले की अर्जी मानी जाए या फिर भाजपा रावण वध कार्यक्रम का बहिष्कार कर रही थी। कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान से सवाल किया कि भाजपा स्पष्ट करें कि वह नीतीश कुमार का बहिष्कार कर रही थे या रावण वध कार्यक्रम का। ज्ञात हो की राजधानी पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में 75 फीट लंबे रावण का पुतला दहन किया गया। हालांकि इस कार्यक्रम में भाजपा की ओर से एक भी नेता का नहीं पहुंचना चर्चा का विषय रहा।

कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समते दूसरे कई बड़े नेता कार्यक्रम में मौजूद थे।इस अवसर पर जारी आमंत्रण कार्ड पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का नाम था लेकिन वे नहीं पहुंचे।भाजपा के सूत्रों के अनुसार सुशील मोदी पटना में नहीं है।सूत्रों ने बताया कि वो कल रात में अपने बेटे से मिलने बेंगलुरू चले गए।
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने राम और लक्ष्मण बने कलाकारों का तिलक लगाकर स्वागत किया।उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, सीएम नीतीश कुमार के बगल में बैठे थे लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मदन मोहन झा का जिक्र नहीं किया गया। प्रेस विज्ञप्ति में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित दूसरे नेताओं का नाम शामिल था।