रामकृपाल यादव ने दिया विस्फोटक बयान,कहा अगले वर्ष रावण दहन करने वालों को जनता खुद दहन कर देगी

पटना। राजधानी पटना में दशहरा के अवसर पर रावण वध कार्यक्रम में सरकारी आयोजन में भाजपा के किसी नेता के शामिल नहीं होने के बाद प्रदेश की राजनीति में एक नया हड़कंप का माहौल बन गया है।ज्ञात हो कल रावण वध समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के बजाए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के साथ दिख रहे थे।राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा तेज है कि भाजपा ने सुनियोजित तरीके से कार्यक्रम का बहिष्कार किया था।इस मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने ताजा बयान देकर मामले को एकदम गर्म कर दिया है।एक बयान में रामकृपाल यादव ने कहा कि जनता की चिंता छोड़ रावण वध करने वालों का जनता अगले चुनाव में उनका दहन कर देगी।पटना के गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम से भाजपा के नेताओं की गैर मौजूदगी अब असर दिखाने लगी है। रावण वध कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश के शामिल होने और अपनी गैरमौजूदगी पर भाजपा नेताओं का वक्तव्य भी आने लगा है। भाजपा के बड़े नेता शाह पाटलिपुत्र के सांसद सांसद रामकृपाल यादव ने कहा है कि उनके क्षेत्र की जनता कठिनाइयों से जूझ रही है और ऐसे में रावण दहन कार्यक्रम में कैसे शामिल होते।

रामकृपाल यादव ने कहा कि उन्हें दुख है कि उनके संसदीय क्षेत्र की जनता दशहरा नहीं मना सकी। वे दानापुर जैसे क्षेत्रों के लोगों के बीच अधिकारियों के साथ जनता की मुश्किलों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।लिहाजा रावण वध कार्यक्रम में जाने का सवाल ही नहीं उठता था।रामकृपाल यादव ने कहा है कि जो जनता की चिंता छोड कर रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे, जनता अगले चुनाव में उनका दहन कर देगी। रामकृपाल ने कहा है कि जलजमाव से डूबे पटना के लोग सब कुछ देख रहे हैं और उन्होंने अगले साल रावण वध की तैयारी कर ली है।

About Post Author

You may have missed