October 9, 2024

मनोज तिवारी का पवन सिंह पर तंज, कहा- रास्ता भटक गए पावर स्टार, हम लोग बातचीत करेंगे

पटना। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह बिहार के काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। वहीं, इसको लेकर पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पवन सिंह राष्ट्रवादी व्यक्ति है। हमने उनको आसनसोल से टिकट दिया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। हम आपसे क्या कहें, हम पवन से बात करेंगे। मेरे भाई जो राष्ट्रवादी हैं और रास्ता से भटक गए हैं, उनसे हम बात करने की कोशिश करेंगे। कन्हैया कुमार आपके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इसको लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि बेगूसराय की जनता ने उन्हें चार लाख वोट से हराकर भेजा था। अब दिल्ली वाले उन्हें 5 लाख से ज्यादा वोट से हराकर भेजेंगे। क्योंकि यह टुकड़े-टुकड़े गैंग को देश का कोई भी व्यक्ति स्वीकार करने वाला नहीं है। दरअसल कांग्रेस ने दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोक सभा सीट से कन्हैया कुमार को टिकट दिया है। कन्हैया के सामने बीजेपी के मनोज तिवारी मैदान में होंगे। इधर, तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि बिहार में इस बार एनडीए का सुपाड़ा साफ हो जाएगा। इसको लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि लगातार जनता उनको नकारती आई है। मुझे लगता है कि तेजस्वी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि क्यों इतने मिलन के बाद भी इतने बड़े-बड़े झटके लगे हैं। बिहार की जनता तेजस्वी और उनकी पार्टी की सोच को पहचान चुकी है। अब इनके लिए बिहार में कुछ नहीं है। विपक्ष की ओर से लगातार विवादित बयान दिए जा रहे हैं कि किसी का मानसिक संतुलन खराब हो गया है तो किसी का कुछ। इसको लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि रोहिणी आचार्य का बयान देखिए, कांग्रेस का मेनिफेस्टो देखिए, इंडिया गठबंधन द्वारा सनातनी को नष्ट करने की भाषा देखिए। कुल मिला कर समझ में आ जाएगा की मानसिक संतुलन इंडी गठबंधन का खो चुका है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed