पोस्टर पोलिटिक्स- राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के 73 वें जन्मदिन पर जदयू ने जारी किया 73 संपत्ति के साथ लालू परिवार का पोस्टर

पटना।बिहार में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासत के मैदान में पोस्टर वार आरंभ है।सत्तारूढ़ जदयू के पास लगातार 15 वर्षों तक शासन रहने के बाद भी चुनाव के लिए मुद्दा के तौर पर लालू यादव ही प्रासंगिक है।अपने पोस्टर अभियान में इस बार जदयू ने राजधानी के प्रमुख स्थानों पर होर्डिनग्स-बैनर लगाएं हैं। उसमें राजद अध्यक्ष लालू यादव के 73वें जन्म दिवस के अवसर पर उनकी 73 संपत्तियों का सूची दिखाया गया है। आज राजद अध्यक्ष लालू यादव का जन्मदिन है।राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा इस दिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।कल ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घोषणा किया था कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्मदिवस पर पार्टी के द्वारा 72 हजार से अधिक गरीब लोगों को खाना खिलाया जाएगा। इसके लिए पार्टी के सभी विधायकों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।राजद अध्यक्ष के जन्मदिन को भी पॉलिटिकल अपॉर्चुनिटी मानकर जदयू के द्वारा वीरचंद पटेल पथ आयकर गोलंबर तथा डाकबंगला इत्यादि जगहों पर लालू यादव तथा उनका परिवार से जुड़े संपत्तियों की सूची के साथ बड़े-बड़े होर्डिंग तथा पोस्टर लगाए गए हैं। लालू यादव के 73 वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी 73 संपत्तियों की सूची के साथ पोस्टर जारी किए गए हैं।पोस्टर का कैप्शन संपत्ति विरासत और धाक दिया गया है।राजधानी के प्रमुख स्थानों पर लगे इन पोस्टरों में राजद अध्यक्ष लालू यादव के साथ उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,उनके दोनों पुत्र नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव तथा उनकी बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती की तस्वीर दिखाई गई है।
