केंद्र सरकार मजदूरों को हरसंभव अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएंं उपलब्ध करा रही : राजेश्वर तेली

* ईएसआई अस्पताल पहुंचें केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री राजेश्वर तेली, 50 बेड का बन रहा अस्पताल भवन का किया निरीक्षण
* 100 बेड करने के लिए केंद्र सरकार जल्द करेगी संसाधन की व्यवस्था

फुलवारीशरीफ। शनिवार को ईएसआई अस्पताल पहुंचें केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री राजेश्वर तेली ने कहा कि सरकार ई-श्रम कार्ड के जरिये बेरोजगारी दूर करने के साथ ही मजदूरों को हरसंभव अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करा रही है। इस कार्ड के जरिये युवा बेरोजगार भी लाभ उठाकर जीविकोपार्जन कर सकते हैं। इस कार्ड के लिए आधार नंबर मांगने के पीछे सरकार का यह उद्देश्य होता है कि जिस मजदूर का आयुष्मान कार्ड नहीं बना हुआ है, उसे कार्ड बनवाकर उसका लाभ दिलाया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हर तबके के लिए स्वाथ्य सेवाओं को सरल और सुलभ रूप में मुहैया कराने में लगी गई। इस क्रम में ही फुलवारी शरीफ में ईएसआई का अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त अस्पताल बनाया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि अभी अस्पताल में 50 बेड की सुविधा रहेगी। इस अस्पताल को फरवरी 2022 तक आम जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया जाएगा और इसके बाद अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाकर 100 किए जाने के लिए सरकार पूरी सहायता उपलब्ध कराएगी। साथ में बिहार के श्रम मंत्री जिवेश मिश्रा, पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव और नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम भी मौजूद थे। सभी ने यह अस्पताल के चारों ओर निरीक्षण किया।