बिहार में मार्च तक पेप्सी प्लांट से शुरू हो जाएगा उत्पादन, उद्योगपति रवि जयपुरिया ने की उद्योग मंत्री से मुलाकात

पटना। बेगूसराय के बरौनी में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का निर्माण कर रही बरुन बेवरेजेज कंपनी ने बिहार में नए उद्योग के लिए निवेश का प्रस्ताव दिया है। इसी सिलसिले में शनिवार को बरुन बेवरेजेस और आरजे कॉरपोरेशन के चेयरमैन उद्योगपति रवि जयपुरिया ने बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की।
मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बरुन बेवरेजेज अब जल्द ही बिहार से पेप्सी का उत्पादन करेगी। कंपनी को जमीन आवंटित हो चुकी है और इस पर तेजी से प्लांट लगाने का काम चल रहा है। मंत्री की माने तो फरवरी से मार्च तक पेप्सी प्लांट से उत्पादन शुरू हो जाएगा। अभी कंपनी के सामने प्लांट के अप्रोच रोड को लेकर थोड़ी परेशानी बनी हुई है, जिसे जल्द खत्म करने की बात उद्योग विभाग ने कही है। मंत्री ने कहा कि बेगूसराय के बरौनी में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का निर्माण कर रही बरुन बेवरेजेस कंपनी ने बिहार में नए उद्योग के लिए निवेश का प्रस्ताव दिया है।
आइसक्रीम और डेयरी उद्योग में भी निवेश करेगी
वहीं बरुन बेवरेजेस और आरजे कॉरपोरेशन के चेयरमैन मशहूर उद्योगपति रवि जयपुरिया ने मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मुलाकात में आइसक्रीम और डेयरी प्रोडक्ट्स उद्योग में निवेश करने की बात कही है। जयपुरिया की कंपनी आरजे कॉरपोरेशन और बरुन बेवरेजेस बिहार के होटल और अस्पताल बिजनेस में पहले ही निवेश कर चुकी है। शाहनवाज हुसैन के मुताबिक अब इनकी तरफ से निवेश का जो नया प्रस्ताव आया है वो यहां लीची और आम के पल्प के साथ आइसक्रीम और डेयरी उद्योग के लिए है।

About Post Author

You may have missed