January 26, 2026

रंधीर यादव जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित

फ़तुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड के एसबी कॉम्प्लेक्स में शनिवार को प्रखंड के मोमिंदपुर गांव निवासी रंधीर यादव को जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड के अध्यक्ष के रुप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया। मौके पर उनके विरोध में किसी कार्यकर्ता ने अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं की। वे इस पद पर तीसरी बार निर्वाचित किये गये। इस अवसर पर बतौर प्रखंड अध्यक्ष रंधीर यादव ने बताया कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की मान-सम्मान का ख्याल रखा जायेगा तथा सामुहिक रुप से काम कर पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने की कोशिश की जायेगी। मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र सिंह, पीठासीन अधिकारी मुन्ना सिंह, वरिष्ठ नेता शिवपूजन प्रशांत, केसटो सिंह, अनुरोध कुमार, जितेंद्र सिंह, वकील यादव सहित जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed