January 29, 2026

पुलिसवालों के सामने गिड़गिड़ाने ने लगा शरजील इमाम,पूछताछ में दी चौंकाने वाली जानकारियां,भेजा गया जेल

अमृतवर्षा डेस्क।देश के टुकड़े टुकड़े करने के बाद करने वाला शरजील इमाम पुलिस हिरासत में फूट-फूट कर रोने लगा।असम पुलिस के हिरासत में पूछताछ के दौरान शरजील इमाम ने कई चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं।असम पुलिस के मुताबिक शरजील इमाम का कई अलगाववादी संगठनों से संपर्क था। आठ दिनों के पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने देश विरोधी कार्यवाही की योजना के संबंध में जानकारियां की।पुलिस हिरासत में शरजील इमाम के हौसले फर्स्ट हो चुके थे तथा वह गिड़गिड़ाने लगा था।जेएनयू में गरजने वाला शरजील पुलिस हिरासत में देश के कानून को समझ चुका था। उल्लेखनीय है कि शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र से दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था।शरजील इमाम पर भड़काऊ भाषण देने तथा देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप था।असम पुलिस ने विगत 20 फरवरी को शरजील इमाम को अपने कस्टडी में लिया था पुलिस हिरासत में पूछताछ की अवधि समाप्त होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।जहां से कोर्ट के द्वारा उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।गुवाहाटी कोर्ट में हजारों लोगों ने सरजील इमाम को घेर कर उसके खिलाफ नारेबाजी की।अगर पुलिस चौकस नहीं होती तो सरजील इमाम पर भीड़ हमला भी कर सकती थी। सूत्रों के मुताबिक शरजील इमाम पर अरुणाचल प्रदेश में भी मामला दर्ज है।संभवत अरुणाचल प्रदेश की पुलिस भी उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है।

You may have missed