PATNA : मसौढ़ी में शराब पार्टी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला; 4 जवान घायल, दो गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना से सटे इलाके मसौढ़ी में जहां शराबियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया है। जिसमें 4 लोगों के सिर फूट गए हैं। पटना जिले की पुलिस को यह सुचना मिली की कुछ लोग शराबबंदी कानून का मजाक बना शराब पार्टी कर रहे हैं। जिसके बाद इन लोगों को अरेस्ट करने के लिए आबकारी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस को देखते ही शराब पार्टी कर रहे लोग उग्र हो गए और पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए गए। इस पत्थरबाजी में पुलिस के चार जवान बुरी तरह से घायल हो गए। इन लोगों को सिर में बुरी तरह से चोट आई।हालांकि, पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना भगवानगंज थाने के दौलतपुर पंचायत के सरफाबाद बलियारी गांव की है। जहां पुलिस की छापेमारी टीम ने एक ईट भट्ठा मालिक के भाई को शराब पीने के आरोप में दूसरी बार अरेस्ट किया। इसी दौरान पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए शराबियों के समर्थकों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर रोड़ेबाजी करने लगे। इस हमले में आबकारी पुलिस के दो चार पहिया बुरी तरह घायल हो गए। एक सिपाही और एक वाहन चालक समेत चार लोगों का सिर फूटने से वे जख्मी हो गए। घायलों का इलाज मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। इधर, पुलिस ने खदेड़कर दो शराबियों और उपद्रवियों को दबोच लिया है। वही जिलाधिकारी और एसएसपी से मिला दिशानिर्देश पर भगवानगंज थाना के बलियारी गांव स्थित ईट भट्ठा के समीप छापेमारी की गई थी। भट्ठा मालिक का भाई दूसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार हुआ। जिस छुड़ाने के लिए उपद्रवियों ने हमला किया है।

About Post Author

You may have missed