नालंदा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

नालंदा। बिहार के नालंदा में जमीन माफियाओं का पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इस हमले में 3 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया मोहल्ले की है। घटना के संबंध में सदर एसडीएम कुमार अनुराग ने बताया कि कब्रिस्तान की जमीन से अतिक्रमण रोकने गई पुलिस टीम पर भू माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है। वही इस घटना को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग ने कहा कि घटना से जुड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी गई है, जिन्हे भी चिन्हित किया जायेगा उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। मिली जानकारी के अनुसार अंचलाधिकारी के घायल कर्मी सुधीर कुमार के सर पर चोट लगने से उनकी हालत गंभीर हो गई जिन्हे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। वही रोड़ेबाजी की इस घटना में सदर सीओ बाल-बाल बच गए तो वहीं दो पुलिसकर्मी रोड़े बाजी में जख्मी हो गए। जख्मी पुलिसकर्मियों में श्याम कुमार एवं सुधीर कुमार शामिल है। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए हैं तो वहीं घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से सिपाही सुधीर कुमार की गंभीर स्तिथि को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।

रोड़ेबाजी की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ और डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। उपद्रव को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। एसडीएम कुमार अनुराग ने कहा कि जमीन माफियाओं ने रात के अंधेरे में पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इस हमले में 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा हैं की यह लैंड डिस्प्यूट का मामला कोर्ट में लंबित है। इसके बावजूद भू माफियाओं द्वारा जबरदस्ती उसकी घेराबंदी कर कब्जा करने की कोशिश की जारी है। इसको लेकर इस इलाके में अक्सर तनाव का माहौल बना रहता है।

About Post Author

You may have missed