केदारनाथ में यात्रियों से भरा हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड। उत्तराखंड के केदारनाथ में यात्रियों को ले जा रहा है एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर गरुडचट्टी में यह हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। कहा जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार इस हादसे में 6 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। गुप्तकाशी से केदारनाथ की उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि गुप्तकाशी से केदार घाटी की तरफ बढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ होगा। वहां राहत और बचाव कार्य जारी है। बता दें कि दो दिन बाद पीएम मोदी का केदारनाथ और बद्रीनाथ में पीएम मोदी का दौरा है। हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को राहत कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है। उधर, विमान विभाग ने भी मामले की जांच के लिए अपनी टीम रवाना कर दी है।
खराब मौसम की वजह से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर यह विमान केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था। अचानक इसमें कोई तकनीकी दिक्कत आई और देखते ही देखते विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे के वक्त के कुल छह लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे। इन सभी लोगों की मौत हो चुकी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे यह हादसा मौसम खराब होने की वजह से हुआ। हालांकि डीजीसी अभी जांच में जुटा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश का कारण तकनीकी खराबी या मौसम रहा है। जानकारी के अनुसार, खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर ने पीछे लौटने की कोशिश की तब ही जंगलचट्टी के पास विमान घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान आग की तेज लपटें देखी गई हैं। इस हादसे में हेलिकॉप्टर पूरी तरह से नष्ट हो गया है। हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर जो वीडियो सामने आए हैं उनमें हेलिकॉप्टर का मलबा भी नजर आ रहा है। चमश्दीदों के अनुसार, हम हेलीकॉप्टर में बैठने वाले थे और तभी हमें सूचना मिली कि एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इसके बाद हमें रोक दिया गया। बताया कि यहां पर 15 मिनट पहले मौसम खराब हो गया है और लगातार बारिश हो रही थी।

About Post Author

You may have missed