October 28, 2025

बक्सर में पुलिस टीम पर हमला : SI की पिस्टल छीनी; बीएमपी के चालक समेत चार लोग गिरफ्तार

बक्सर। बिहार के बक्सर में पुलिस टीम पर हमला कर पदाधिकारी का पिस्टल छीन लेने की सनसनीखेज वारदात हुई है। डुमरांव थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर एक परिवार के लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में भीड़ का हिस्सा बने लोगों ने जख्मी एस आई.अभय कुमार सिंह का पिस्टल छीन लिया। इस मामले में पुलिस ने सुपौल बीएमपी के चालक समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी मिली है कि डुमरांव थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार की सुबह तक छापेमारी करने गई। लेकिन पिस्टल बरामद करने में सफलता नहीं मिली।

पुलिस के अनुसार एएलटीएफ के एस.आई.अभय कुमार सिंह को अयोध्या सिंह की गली के एक घर में शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी। डुमरांव थाना के एक दारोगा और एएलटीएफ के एक सिपाही के साथ एएलटीएफ के दारोगा मंगलवार की देर रात तालाशी लेने लगे। तभी घर में मौजूद एक व्यक्ति और महिलाओं ने हमला बोल दिया। जिसके बाद एस आई अभय को पीटकर जख्मी कर दिया और उनका पिस्टल छीन लिया। पिस्टल बरामद करने के लिए पुलिस लागातार छापेमारी कर रही है। पुलिस पर हमला करने के आरोपियों में बीएमपी का एक ड्राइवर भी शामिल है। डुमरांव पुलिस ने उसके साथ चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

You may have missed