October 29, 2025

PATNA : संपतचक में शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं का हमला, एक सिपाही का सर फटा, कई अन्य पुलिसकर्मी चोटिल

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। पटना के संपतचक में गोपालपुर थाना की पुलिस टीम पर उस वक्त शराब माफियाओं ने हमला कर दिया जब पुलिस ने कनौजी कछुआरा मुसहरी में शराब की छापेमारी करने गई थी। इस दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और ईँट पत्थरों से हमला करते हुए खदेड़ दिया। छापेमारी टीम में शामिल डॉग स्क्वाड का सिपाही को पैर में चोट लगी है। इस हमले में गोपालपुर थाना का सिपाही नंद कुमार उर्फ नंदू एवं ऑटो चालक जख्मी हुआ है। वहीं कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें लगी है। अचानक शराब माफियाओं के हमले से पुलिसकर्मियों को जान बचाकर वहां से भागना पड़ गया। इसके बाद थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन दल बल के साथ भारी पुलिस फोर्स को लेकर कछुआरा में छापेमारी करने पहुंचे। जहां सभी शराब माफिया फरार हो चुके थे। इस दौरान पुलिस ने वहां दर्जनों शराब बनाने वाले चूल्हों को तोड़ दिया। वही शराब माफिया के हमले में घायल सिपाही नंदू को संपतचक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सीटी स्कैन कराने के लिए पटना भेजा गया। थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला किया है। इसमें एक सिपाही जख्मी हुआ है। जख्मी सिपाही नंद कुमार उर्फ नंदू को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

You may have missed