September 17, 2025

बेगूसराय में शराब के धंधेबाजों का पुलिस की टीम पर हमला, ग्रामीणों ने चलाये ईट-पत्थर, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के सिंघोली ओपी थाना इलाके में शराब की छापेमारी करने गई उत्पाद पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस टीम पर जमकर पत्थरबाजी की गई, जिसमें कई जवान घायल हुए हैं। आलम ये हो गया कि आक्रोशित भीड़ को देखते हुए उत्पाद पुलिस की टीम को वहां से किसी तरह जान बचाकर भागना पड़ा। जानकारी के मुताबिक सिंघौल पोखर पर शराब बेचने की गुप्त सूचना मिलने पर उत्पाद पुलिस की टीम छापामारी करने पहुंची। इस दौरान तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा लिया गया।

वही जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली, मौके पर भीड़ इकट्ठा होने लगी। इसी बीच ग्रामीणों ने चारों ओर से पुलिस को घेर लिया और हमला बोल दिया। अगले ही पल लोगों ने उत्पाद पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी कर दी। पुलिसकर्मी जैसे तैसे वहां से जान बचाकर निकले। पत्थरबाजी में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। खास बात ये है कि हमला होने के बावजूद पुलिस टीम तीनों धंधेबाजों को गिरफ्तार करके अपने साथ ले जाने में कामयाब हुई। पत्थरबाजी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उग्र भीड़ पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर उनपर पत्थर फेंक रही है।

You may have missed