September 16, 2025

गोपालगंज की किशोरी को डांसर बनाने व रुपये दिलाने का झांसा, पटना में हो रहा था सौदा तो पहुंची पुलिस, जानें आगे क्या हुआ

पटना । गोपालगंज की एक किशोरी को डांसर बनाने व ज्यादा रुपये दिलाने का झांसा देकर घर से पटना लाया गया। इसे सीतामढ़ी की एक महिला ने अंजाम दिया। पटना में किशोरी का सौदा तय करने की प्रयास चल रहा था लेकिन कोतवाली थाने की पुलिस ने किशोरी को गलत हाथों में जाने से बच लिया। पटना में रह रहे उसके रिश्तेदारों को बुलाकर पुलिस ने उनको सौंप दिया जबकि आरोपित महिला की तलाश की जा रही है।

किशोरी के मुताबिक वह बेहद गरीब परिवार से आती है। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं। किशोरी ने पुलिस को बताया कि जो महिला उसे भगाकर पटना लाई, वह सीतामढ़ी की है और किसी आर्केस्ट्रा पार्टी में नाचती है। गोपालगंज में उससे जान-पहचान हुई थी। उसके झांसे में आकर वह महिला के साथ बस से पटना चली आई।

गुरुवार को किशोरी पटना जंक्शन के बाहर खड़ी थी। उसे पांच लड़के घेरे हुए थे। तभी वहां कोतवाली थाने की गश्ती पुलिस पहुंच गई। लड़कों से घिरी किशोरी को देखकर पुलिसकर्मियों को शक हुआ। पुलिस जब किशोरी के पास पहुंची तभी सभी भाग खड़े हुए।

पुलिसकर्मियों के पूछने पर किशोरी ने बताया कि उसे भगाकर लाया गया है। इसके बाद किशोरी को कोतवाली लाया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। कुछ देर बाद पटना में रह रहे उसके रिश्तेदार कोतवाली आए। जहां लिखापढ़ी के बाद किशोरी को परिजनों के हवाले कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि फरार महिला को जल्द पकड़ा जाएगा।

You may have missed