PATNA : पीरो थाना क्षेत्र में देसी शराब की सूचना पर पुलिस का छापा, 3 कारोबारी गिरफ्तार, बाइक जब्त

पटना, बिहार। पटना पुलिस ने पीरो थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से शराब के तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से आठ लीटर देसी शराब बरामद की ई है। पीरो थानाध्यक्ष के अनुसार नगर में स्थित कोलकाता रेस्टोरेंट के समीप छापेमारी कर पुलिस टीम ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावा गांव निवासी सतीश साह को पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं बाइक से जा रहे नगर के वार्ड संख्या 07 निवासी बड़क हाशमी और वार्ड संख्या 16 निवासी शमीम खान को रोककर पुलिस टीम ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से तीन लीटर देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली है। थानाध्यक्ष के अनुसार शराब के साथ गिरफ्तार तीनो आरोपितों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
