अग्निपथ का साईड इफेक्ट : पटना के प्रख्यात शिक्षाविद् गुरु रहमान के कोचिंग और घर पर पुलिस का छापा, छात्रों को भड़काने का आरोप

पटना। अग्निपथ की आंच अब प्रख्यात शिक्षाविद गुरु रहमान तक पहुंच गई है। पटना में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में पिछले छह दिनों से हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सोमवार दोपहर बाद पटना पुलिस ने गुरु रहमान के राजधानी स्थित अद्म्य अदिति गुरुकुल कोचिंग सेंटर और घर पर छापेमारी की। मगर, वे पुलिस के हाथ नहीं लगे। हालांकि उनके परिवार और कोचिंग के लोगों से पूछताछ कर रही है। इसकी पुष्टि पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने की है।
अपनी बातों के जरिए छात्रों को भड़काया
एसएसपी के अनुसार, बीते 17 जून को एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें आरोप है कि गुरु रहमान ने अग्निपथ योजना को लेकर अपनी बातों के जरिए छात्रों को भड़काया है। ट्रेन रोकने और उग्र प्रदर्शन के लिए उन्हें उकसाया है। एक यू्ट्यूब चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा था, ‘आप ट्रेन रोक सकते हैं, क्योंकि वो आपका भविष्य रोक रहे हैं। इस बार की क्रांति संपूर्ण क्रांति से भी बड़ी होगी।’


इनके वीडियो के बाद भड़के थे छात्र : पुलिस
पुलिस का मानना है कि इनका वीडियो सामने आने के बाद अग्निपथ का विरोध कर रहे छात्र और भड़क गए। इसके बाद दानापुर में 17 जून को ही छात्रों का हिंसक उपद्रव हुआ। बाजार से लेकर स्टेशन तक तीन घंटे से अधिक समय तक उपद्रवी छात्रों ने आतंक मचाया। स्टेशन पर खड़ी फरक्का एक्सप्रेस और दूसरी ट्रेनों के कोच में आग लगा दी गई। स्टेशन कैंपस में पूरी तरह से तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी। एसएसपी के अनुसार, 17 जून को दानापुर में जो उपद्रव हुआ वो बेहद गंभीर मामला था। इसके बाद ही गुरु रहमान के खिलाफ दानापुर थाने में नामजद एफआइआर दर्ज की गई। जांच जारी है। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
छात्र बोले- गिरफ्तारी होगी तो होगा बड़ा आंदोलन
छापेमारी की सूचना सामने आते ही गुरु रहमान के घर और कोचिंग सेंटर पर छात्र जमा होने लगे हैं। वहां कुछ छात्रों ने कहा, ‘रहमान सर गरीब छात्रों के लिए मसीहा है। उनकी कोई गलती नहीं है हमलोग इकठ्ठा हो रहे हैं। अगर पुलिस गिरफ्तार करेगी तो बड़ा आंदोलन होगा।’
बिहार में अब तक 159 एफआइआर
16 जून से अब तक में पूरे बिहार में उपद्रवियों के खिलाफ 159 एफआइआर दर्ज हो चुकी है। इसके तहत कुल 877 उपद्रवियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें सबसे अधिक 139 उपद्रवियों को पटना जिला में पकड़ा गया है। जबकि रोहतास में 89, नवादा में 68 और औरंगाबाद में 58 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
हजारों छात्रों को बना चुके अफसर 
बता दें सारण जिले के बसंतपुर में 10 जनवरी 1974 को जन्मे डॉ. मोहम्मद रहमान आईएएस के इंटरव्यू में दो बार फेल होने के बाद कोचिंग खोला। 1997 में यूपीएससी में दूसरी बार इंटरव्यू में असफल होने के बाद उन्होंने रहमान एम के नाम से कोचिंग की शुरूआत की। तब 10-12 बच्चे ही क्लास में थे। 1998 में एक लड़के का चयन यूपीएससी में हुआ। यह लोगों के बीच फैल गया कि एक सर बिना फीस के आइएएस की तैयारी कराते हैं। इसके बाद गांव-गांव से लोग पढ़ने आने लगे। गुरु रहमान से पढ़ने बिहार के अलावा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड के छात्र भी आते हैं और 11 से 100 रुपए के बीच फीस देकर कोचिंग करते हैं। 22 साल में 40 से ज्यादा बच्चे यूपीएससी में सलेक्ट हो चुके हैं। बीपीएससी में 400 से ज्यादा बच्चे सफल हो चुके हैं। 4000 से ज्यादा छात्र इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर हैं।

About Post Author

You may have missed