होली पर मुजफ्फरपुर में पुलिस की छापेमारी, झाड़ियों से 10 लाख की शराब जब्त

मुजफ्फरपुर। होली को लेकर मुजफ्फरपुर में शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार विशेष अभियान जारी है। हर दिन जिले में शराब की खेप पकड़ी जा रही है। इसी कड़ी में मनियारी थानां की पुलिस ने सोनबरसा गांव में छापेमारी कर 10 लाख से अधिक की शराब जब्त की। खेप को झाड़ियों में छुपाकर रखा गया था। थानेदार अजय पासवान ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि होली को लेकर शराब स्टॉक किया गया है। इसी आधार पर दलबल के साथ रेड करने पर शराब की खेप बरामद हुई है। जांच में पता लगा कि इसे स्थानीय धंधेबाजों ने मंगवाया था। सूत्रों की माने तो इसमें से 20-25 कार्टन की सप्लाई आसपास के इलाकों में की जा चुकी थी। शेष शराब को भी सप्लाई करने की तैयारी थी। तभी पुलिस ने धावा बोल दिया। थानेदार ने बताया कि धंधेबाजों के नाम पते का सत्यापन कर FIR दर्ज करने की कवायद की जा रही है।

पुलिस छानबीन में पता लगा कि हरियाणा से उक्त शराब की खेप दो दिन पूर्व स्थानीय धंधेबाजों ने मंगवाई थी। इसे आबादी से दूर सुनसान झाड़ियों में छुपाया था। इसमें से धीरे-धीरे रात के अंधेरे में सप्लाई कर रहे थे। मनियारी के अलावा सकरा, वैशाली जिले में भी कुछ शराब की कार्टन सप्लाई की गई थी। इसी दौरान पुलिस ने मौके पर धावा बोलते हुए शराब की खेप को जब्त कर लिया। जब्त शराब 40 कार्टन बताया गया है। इसे दूसरे कार्टन में पैक किया गया था। ताकि किसी को सन्देह नहीं हो। यह ऐसी जगह छुपाया गया था, जहां लोगों का अनजाना काफी कम होता है।

About Post Author

You may have missed