कानून व्यवस्था पर तेजस्वी ने सरकार को घेरा, बोले- बिहार में माफिया से मिलकर पुलिस कर रही काम

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया है। साथ ही उन्होंने जाति जनगणना को लेकर कहा कि हमारी सरकार होती तो जरा भी देरी नहीं करते। बेरोजगारी यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जल्द ही इसका एलान किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री के जिला सीवान का वीडियो जारी किया है। जिसमें अस्पताल में बदहाली और कुव्यवस्था को लेकर उन्होंने सरकार पर हमला बोला है।

इसके साथ साथ ही तेजस्वी ने बिहार विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने का एलान किया। दरअसल आरजेडी की ओर से अस्पताल की बदहाली और कुव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि यह सुशासन है। यहां स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले में डॉक्टर नहीं, सफाईकर्मी और चपरासी ऑपरेशन करते हैं। सरकारी डॉक्टर जब बाहर प्राइवेट क्लीनिक चलाते हों, अधिकारी व कर्मी दवा सामग्री बाहर बिकवाते हों तो 4th ग्रेड कर्मी क्यों नहीं इस तरह की नसबंदी का ऑपरेशन करेगा।
बिहार में हाल ले दिनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी है। ऐसे में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि माफिया से मिलकर पुलिस काम कर रही है। वहीं जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार अपने खर्च पर जनगणना करे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हमारी सरकार होती तो जरा भी देरी नहीं करते। बिहार में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी यादव अक्सर नीतीश सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। चुनाव के समय युवाओं के रोजगार देने के वादे पर तेजस्वी हमेशा नीतीश सरकार कोप याद दिलाते रहते हैं। रोजगार को लेकर तेजस्वी यादव बेरोजगारी यात्रा निकालने की बात कह चुके हैं।