पटना में लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

पटना। पटना सिटी इलाके में 28 जून को दिनदहाड़े गोली मारकर 7 लाख रुपये की डकैती करने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। यह घटना पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के महिंद्रा शो रूम के पास घटी थी। पीड़ित दीपक जब 7 लाख रुपये नकद लेकर जा रहे थे, तब बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर लूटने का प्रयास किया। दीपक के विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वे घायल हो गए और अपराधी रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पूर्वी एसपी भारत सोनी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी 2 के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि इस घटना में लाइनर सहित पांच लोग शामिल थे। सीसीटीवी कैमरे और इलेक्ट्रोनिक साक्ष्यों की मदद से अपराधियों की पहचान की गई। पुलिस ने रोहित, राधे श्याम चौहान और सुमित कुमार को पटना सिटी इलाके से गिरफ्तार किया। इनके पास से 52 हजार रुपये नकद, एक बाइक और तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। हालांकि, घटना में प्रयुक्त पिस्टल अभी नहीं मिली है और अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पूर्वी एसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने 4 जुलाई को आलमगंज थाना क्षेत्र में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और जरूरत पड़ने पर इनका टीआई परेड भी कराया जाएगा।

You may have missed