December 13, 2024

मुंगेर में डबल मर्डर से हड़कंप, कार सवार दो लोगों की हत्या

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले में शनिवार सुबह बदमाशों ने कार सवार दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस वक्त हुई जब दोनों गुटखा खाने के लिए लाइन होटल पर रुके थे। वे कार के अंदर ही बैठे थे, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। अपराधी महज एक मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। दोनों अपराधियों के पास पिस्टल थी। मारे गए व्यक्तियों में से एक, मंजीत मंडल, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का निवासी था। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह जेल भी जा चुका था। मंजीत कुख्यात पवन मंडल का गुर्गा था। दूसरी मृतक व्यक्ति का नाम चंदन कुमार था। घटनास्थल से 12 खोखे बरामद किए गए हैं। होटल के कर्मचारी शंकर साह ने बताया कि एक कार होटल के बाहर आकर रुकी और उसमें बैठे युवक ने पैसे देकर गुटखा मंगवाया। जब शंकर गुटखा देकर लौट रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने होटल के सामने कार के आगे बाइक रोकी और उतरकर पिस्टल से दोनों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली की आवाज सुनकर शंकर होटल से बाहर निकला तो देखा कि दोनों बदमाश कार सवार लोगों पर फायरिंग कर रहे थे। दो लोगों की हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची। दुकानदार और आसपास के लोगों से बात की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। फायरिंग के बाद बदमाश श्री कृष्णा सेतु पुल की तरफ भाग गए। सदर एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से 12 से ज्यादा खोखे बरामद हुए हैं। कार के अंदर ही मृतक का मोबाइल और अन्य सामान भी मिला है। पुलिस का कहना है कि मंजीत मंडल एक अपराधी था और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed