December 11, 2025

पटना के ‘क्राइम जोन’ बने नौबतपुर इलाके में पुलिस एनकाउंटर,एक कुख्यात अपराधी घायल, पुलिस का ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ अभियान जारी

पटना। राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर सक्रिय पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौबतपुर इलाके के जानीपुर थाना क्षेत्र में एनकाउंटर की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अंधेरे के लाभ उठा भाग रहे एक अपराधी के पैर में गोली लगी है।जिसका नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है।

राजधानी के जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित बग्घा टोला के पास गत देर रात्रि पुलिस और अपराधियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई। बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस टीम इलाके में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक सवार युवकों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक कुख्यात के पैर में गोली लग गई। घायल अपराधी की पहचान राकेश कुमार (उम्र 36 वर्ष), निवासी पिपरा, के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद राकेश कुमार मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि उसका एक सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने घायल अपराधी को तुरंत पकड़कर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि राकेश कुमार कई आपराधिक मामलों में वांछित रहा है और पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी फुलवारीशरीफ, दीपक कुमार, ने बताया कि घायल अपराधी की पहचान राकेश कुमार (36 वर्ष), निवासी पिपरा, के रूप में हुई है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच में जुट गई है। फरार बदमाश की भी पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

You may have missed