December 17, 2025

पटना में पुलिस इनकाउंटर- कुख्यात विजय साहनी जख्मी,कुख्यात अपराधी अजय वर्मा का शूटर, लंबे समय से थी पुलिस को तलाश

पटना।पटना सिटी के बिस्कोमान गोलंबर के पास अपराधियों के साथ आज पटना पुलिस की बड़ी मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ में पटना सिटी का कुख्यात विजय सहनी जख्मी हो गया।जिसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।विजय सहनी पटना सिटी के कुख्यात अपराधी सरगना अजय वर्मा का खास शूटर बताया जाता है।विजय सहनी पर पूर्व में हत्या-डकैती तथा रंगदारी के कई मामले लंबित है।इसके पूर्व गैंग के सरगना अजय वर्मा को भी पुलिस गिरफ्तार करके जेल में डाल चुकी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की थी।जहां छिपे हुए अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चलानी आरंभ कर दी।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विजय सहनी घायल हुआ और उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विजय सहनी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और उस पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पटना एसएसपी सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि विजय सहनी ने पहले फायरिंग की थी, जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस को गोली चलानी पड़ी।मुठभेड़ की खबर सुनते ही आसपास के इलाके में लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और अतिरिक्त बल तैनात किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।सूत्रों के अनुसार, विजय सहनी पटना और आसपास के क्षेत्रों में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

You may have missed