PATNA : वेटनरी कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों पुलिस ने घसीटा, खूब हुआ हंगामा

पटना। राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज के पशुचिकित्सक जूनियर डॉक्टर पिछले 10 दिन से स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। इसके बाद आज 10वें दिन पुलिस ने उन सब को वहां से हटाने के लिए बल का प्रयोग किया। छात्रों को जमीन पर घसीटा। हटाने को पूरी कोशिश की मगर प्रशासन इसमें नाकाम रही। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी जूनियर डॉक्टर धरने पर बैठे रहे। जूनियर डाक्टरों का कहना है कि वेटनरी कॉलेज के पशुचिकित्सक के पीजी के छात्रों को स्टाइपेंड के रूप में 1800 रुपया प्रति महीना मिलता है। मानव चिकित्सक के डॉक्टरों को 68,000 रुपए प्रति माह मिलता है। तो इन्हें भी उनके समानांतर स्टाइपेंड चाहिए। इसको लेकर ये लोग धरने पर बैठे हैं। वही वेटनरी कॉलेज के जूनियर डॉक्टर प्रिंस झा ने बताया कि हमलोग अपने स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे हैं।

हमारी संख्या यहां 350 है। और हम सभी अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रहीं है। वही हमलोगों को कई साल से मात्र 1800 रुपए महीना दिया जा रहा है, जबकि मानव चिकित्सकों को 68,000 रुपए महीना दिया जाता है। हमें भी उनके समानांतर स्टाइपेंड चाहिए। इसके साथ जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि हमलोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। आज भारी संख्या में पुलिस बल धरनास्थल पर पहुंची और हमें घसीट कर यहां से हटाने लगी। इस दौरान कई जूनियर के कपड़े भी फट गए। लेकिन फिर आईपीएस काम्या मिश्रा ने हमें आश्चासन दिया कि वो हमें ऊपर के अधिकारियों से बात करवाएंगे। इसके बाद से सब कुछ शांत है। लेकिन फिर भी हमलोग यहां धरने पर बैठे हुए हैं।

About Post Author

You may have missed