छपरा शराबकांड के बाद पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, थानाध्यक्ष और चौकीदार किए गए निलंबित

छपरा। बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। छपरा सदर अस्पताल में छह लोगों का इलाज जारी है। 24 से ज्यादा लोग अलग-अलग जगहों पर अपना इलाज करवा रहे हैं। अब तक 22 शवों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। स्थानीय लोगों की मानें तो कई लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। गुरुवार को इन पुलिसकर्मियों पर विभाग की ओर से गाज गिरी है। इसमें कहा गया है कि मद्यनिषेध कानून के क्रियान्वयन एवं आसूचना संकलन में बरती गयी घोर लापरवाही एवं पूर्ण विफलता के साथ ही आदेशोल्लंघन, कर्तव्यहीनता एवं संदिग्ध आचरण के आरोप में पु०अ०नि० रितेश मिश्रा, थानाध्यक्ष मशरख थाना एवं चौकीदार 5/4 विकेश तिवारी को निलंबित किया गया है। वही सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जहरीली शराब कांड के उद्भेदन की जिम्मेवारी दी गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है।

About Post Author

You may have missed